महिला घायल
कुरारा-हमीरपुर। कुुरारा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर व शिवनी गांव के पास दो बाइक टकरा जाने से एक महिला को गम्भीर चोट आई है। वही पुलिस ने एम्बुलेन्स से स्थानीय सीएससी इलाज के लिए भेजा। वही प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
क्षेत्र के उमराहट गाँव निवासी महिला शिवप्यारी 50 वर्ष पत्नी लोचन अपने परिवारी जन के साथ बाइक से कुरारा तरफ आ रही थी। वही कुरारा से अकबरपुर के मेवाती गांव निवासी अरविंद पुत्र शंकर दयाल अपनी बाइक से मूसानगर की तरफ जा रहा था। कुतुबपुर गांव के आगे शिवनी के पास दोनो बाइक आपस में टकरा गई।
जिससे दोनों चालक व महिला सड़क पर गिर गए। जिससे महिला को चोट आई है। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस को दी गई तब उपनिरीक्षक सुल्तान खान अपने हमराह के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल महिला को उपचार के लिए एम्बुलेंश से सीएससी कुरारा भेज दिया। वही महिला की हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है।