हाइवे में कई जगह उखड़ी सड़क लोग गिरकर हो रहे घायल
कुरारा-हमीरपुर। हमीरपुर कुरारा हाइवे पर सड़क में मशीन से खराब सड़क के परत हटाकर किनारे फेंक दिया है। तथा एक सप्ताह से अधिक का समय हो जाने इनकी मरम्मत न करने से राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। लेकिन अधिकारियों को इसकी फिक्र नहीं हो रही है। हमीरपुर से कालपी हाइवे पर जगह जगह सड़क धंस गयी है।
तथा पपड़ी उधड़ रही है। जिससे गड्ढे हो गए हैं। झलोखर गांव के पास दो जगह सड़क खराब हो गई है। कस्बे में मनकी तिराहा के पास सड़क पूरी तरह उखड़ गयी है वही झलोखर गांव के पास भी कई जगह सड़क उखड़ गई है। जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक माह पूर्व इसकी मरम्मत की गई थी लेकिन अब पूरी तरह उखड़ गई है। इसके बाद कुरारा से डामर तक तीन जगह सड़क टूटी हुई है। जिसको कार्यदायी संस्था द्वारा एक सप्ताह पहले मशीन द्वारा बीच सड़क से टूटी पपड़ी निकाल कर किनारे फेंक दिया गया था। लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नही हो सकी है।
इससे वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। गांव निवासी विवेक कुमार, शिवबालक ने बताया कि बागी निवासी पति पत्नी आज सुबह बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सीएससी भेज दिया गया है।
बीच सड़क में गड्डा होने से दोपहिया वाहन चालकों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है। लोगो ने कार्य दाई संस्था से इन खराब सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।