जुआ खेलते 8 जुंआरी गिरफ्तार, 43,010 रुपए बरामद
हमीरपुर। थाना मुस्करा पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बिहूनी खुर्द थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर से आठ अभियुक्तों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया तथा तीन अभियुक्त मौके से भाग निकले। जिस सम्बन्ध में कुल 11 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मुस्करा पर मुअसं. 89/2022 धारा 3/4 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में दशरथ पुत्र शम्भूदयाल उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम विहुनी खुर्द थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर व राजू पुत्र फूल सिंह राजपूत उम्र करीव 32 वर्ष निवासी ग्राम विहुनी खुर्द थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, शिवनारायण पुत्र बाबूराम राजपूत उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम पहाडी भिटारी थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, श्यामबिहारी पुत्र खिलाडी लाल राजपूत उम्र करीव 32 वर्ष निवासी ग्राम विहुनी कला थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, घनश्याम पुत्र खिम्मा ढीमर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम विहुनी खुर्द थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, हरप्रसाद पुत्र शिवनाथ राजपूत उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम विहुनी खुर्द थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, अनाडी पुत्र स्व. माधव राजपूत करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम बिहुनी खुर्द थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, कंधीलाल पुत्र कुवर वहादुर कुशवाह उम्र करीव 25 वर्ष नि0ग्राम कछवात मोहाल कस्वा व थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर है।
वही इन्द्रपाल पुत्र दासी निवासी ग्राम पहाडी भिटारी थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, भूपेन्द्र पुत्र जगभान राजपूत निवासी ग्राम विहुनी खुर्द थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, छत्रपाल उर्फ पण्डा राजपूत निवासी ग्राम विहुनी खुर्द थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर फरार है। अभियुक्तो के कब्जे से मालफड़ से 39400 रुपये व जामा तलाशी में 3610 रुपये कुल 43,010 रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुये है। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुस्करा विनोद कुमार, उपनिरीक्षक अजब सिंह, कांस्टेबल पंकज मौर्या, अमरेन्द्र नारायण, शिवकुमार तिवारी, सौरभ कुमार, अरूण सिंह मुस्करा जनपद हमीरपुर शामिल रहे।