ग्रामीणों का आमरण अनशन जारी,एक माह से 12 गांवों में नहीं बिजली
बांदा,संवाददाता। बबेरू तहसील के 12 गांव में एक माह से अंधेरा है। एक माह पहले आंधी पानी में पोल गिर गए थे।आज तक उसे ठीक नहीं किया गया है। जिससे बिजली की सप्लाई बाधित है। कई बार उच्च अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
गर्मी और पीने के पानी की भी किल्लत हो गई है। इससे आक्रोशित ग्रामिणों ने अनशन शुरू कर दिया। 23 मई को पीसी पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम भी किया था।
आश्वासन मिला था कि 1 दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन, समस्या का समाधान नहीं किया गया। बबेरू कस्बे के मुख्य चैराहा पर अद्भुत शिव मंदिर के पास पीसी पटेल समर्थन के साथ अनशन स्थल पर बैठ गए।
पीसी पटेल ने बताया कि एक माह पहले आंधी-तूफान से विद्युत पोल टूट कर गिर गए थे, जिससे एक महीने से बराबर विद्युत सप्लाई बाधित है। गांव में अंधेरा हो गया है।
किसानों की फसलें हरी सब्जियां पानी के अभाव से सूख रही हैं, क्योंकि जब बिजली नहीं रहेगी तो निजी नलकूप से फसलों की सिंचाई कैसे होगी, इसको लेकर 1 महीने से बराबर हम और हमारे साथ ग्रामीणों के द्वारा उच्चधिकारियों को अवगत कराया गया है। इसके बाद भी अभी तक बिजली की समस्या दूर नहीं हुई।