महिला बीडीसी और पति की घर में घुसकर पिटाई
मौदहा। क्षेत्र के ग्राम घटकना में शुक्रवार की रात दबंगों ने एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य और उसके पति की घर में घुसकर पिटाई कर दी। पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्या ने आरोपियों पर मारपीट करने के अलावा छह हजार रुपए छीनकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थानेमें तहरीर दी है।
घटकना निवासी दिव्या पत्नी विनयप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर दी है कि वह गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य है। गांव का गजेंद्र सिंह आए दिन दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करता रहता है, जिसकी शिकायत उसके पति ने उसके परिजनों से की थी।
इसी बात से आक्रोशित गजेंद्र ने अपने भाई शैलेंद्र तथा महेश के साथ 20 मई की रात उसके घर पर धावा बोल दिया और पति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जब उसने अपने पति को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारा पीटा। दबंगों ने उसके छह हजार रुपए भी छीन लिए और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।