व्यापार मण्डल ने गरीब बेटी की शादी में की मददए दहेज का सामान दिया
भरुआ सुमेरपुर। इंगोहटा के एक गरीब परिवार की बिटिया के हाथ पीला करने के लिए व्यापार मंडल आगे आया है। व्यापार मंडल ने दहेज का सामान उपलब्ध कराकर गरीब परिवार की मदद की है।
इंगोहटा के अति निर्धन परिवार रामकुमार वर्मा की बिटिया की बारात शनिवार को आनी है। मजदूरी करके परिवार का भरण.पोषण करने वाले रामकुमार के पास दहेज के सामान का इंतजाम नहीं हो पा रहा था।
इसकी जानकारी व्यापार मंडल को हुई। व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने अपनी टीम के पदाधिकारी अनुज शिवहरेए रामजी मिश्राए अरविंद गुप्ताए मृत्युंजय गुप्ताए उपेंद्र शिवहरेए अमित गुप्ताए चित्रांशु खरेए अमित साहूए श्यामलाल गुप्ताए आशीष गुप्ता आदि के सहयोग से एक कूलरए अलमारीए बक्साए एलईडी टीवीए श्रृंगारदानए बर्तन आदि का इंतजाम करके गरीब परिवार के सुपुर्द किया है।
बिटिया के विवाह के लिए दहेज का सामान पाकर गरीब परिवार के आंसू छलक आए। उन्होंने व्यापार मंडल के आभार जताते हुए कहा कि इनके सहयोग से अब बिटिया को हंसी खुशी विदा करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।