शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, मुकदमा दर्ज
बांदा,संवाददाता। युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक आरोपी युवक उसका रिश्ते भी भाई भी लगता है। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह भाग निकला।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना सीमावर्ती मध्य प्रदेश के एक गांव की है।
18 वर्षीय युवती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि महोबा जनपद के खंडेह गांव निवासी युवक रिश्ते में उसका भाई लगता है। युवक का घर आना-जाना था। इस बीच युवक ने उससे दोस्ती कर उसे शादी का झांसा दिया।
इसके बाद पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बीती जनवरी में युवक उसे बहला-फुसला कर घर से ले गया और नहरी गांव में किराए के मकान में रखा।
इस बीच जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने उसे धमकाया और भाग निकला। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया।