100 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंका

उरई/जलौन,संवाददाता। सोमवार की रात सबस्टेशन कालपी में स्थित किला घाट फीडर की लाइन में फाल्ट होने से एमएसवी इंटर कालेज चैराहे में स्थापित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया।
इससे जुड़े मिर्जामंडी तथा दमदमा मुहल्ले की आपूर्ति ठप हो गई। रातभर लोग बिजली न आने से भीषण गर्मी में परेशान रहे। मंगलवार सुबह दोनों मुहल्ले के लोगों को जल संकट का भी सामना करना पड़ा।
अधिकांश घरों में मोटर न चल पाने की वजह से जल आपूर्ति नहीं आ सकी। ऐसे में लोग मुहल्ले में लगे हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर दिखे। उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि जल्द ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा।





