खड़े डंपर से डंपर की टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
उरई/जलौन,संवाददाता। जालौन जिले के कदौरा में हमीरपुर-जोहलुपुर हाईवे पर बुधवार सुबह 4 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम मुमताजाबाद के समीप जाम में खड़े डंपर में पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी।
हादसे में एक चालक की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि बुधवार सुबह करीब तीन बजे ट्रैक्टर खराब होने की वजह से हमीरपुर-जोल्हूपुर हाईवे पर जाम लग गया।
इस बीच टोल के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में लगभग 4 बजे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आगे वाले डंपर की बॉडी 20 फुट दूर जाकर गिरी।
हादसे में पीछे से टक्कर मारने वाले डंपर चालक 35 वर्षीय कलीमुद्दीन निवासी चिकटोला, थाना पिहानी जिला हरदोई व 28 वर्षीय खलासी हसीब निवासी पिहानी हरदोई घायल हो गया।
आगे खड़े डंपर का 40 वर्षीय चालक राजेंद्र व 24 वर्षीय खलासी पुष्पेंद्र निवासी बुलंदशहर भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया था।
जहां हसीब की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहीं, राजेंद्र और पुष्पेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।