आपे ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक रेफर

राठ । राठ-पनवाड़ी मार्ग पर एक तेज रफ्तार डग्गामार आपे ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।


पनवाड़ी थाने के बुडेढ़ा माफ गांव निवासी 42 वर्षीय हलकुटटा पुत्र गणेश अपने 32 वर्षीय साथी वीर सिंह पुत्र मइयादीन के साथ बाइक पर बैठकर राठ बाजार में सामान खरीदने के लिए आया था।

वापस लौटते समय पनवाड़ी मार्ग स्थित एक पेट्रोलपंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार डग्गामार आपे ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी।

जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डा.अजय चैरसिया ने बताया कि वीरसिंह के सिर पर चोट होने पर उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है।

वहीं महोबा जनपद के चरखारी निवासी 20 वर्षीय मजीद पुत्र हबीब अपने दोस्त से मिलने के लिए राठ आया था। तभी वापस लौटते समय नहर बाईपास के पास असंतुलित होकर बाइक से गिरकर घायल हो गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker