युवक के सिर में डंडा मार छीनी बाइक
बिंवार । बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार देर रात युवक के साथ मारपीट कर बाइक छीन कर रफूचक्कर हो गए। मारपीट में घायल युवक को उपचार के लिए पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
मुख्यालय के ग्वालटोली मोहाल का युवक रामनरेश पुत्र जगन्नाथ बिंवार के भरखरी गांव में खेती करता है। शुक्रवार को अपनी फसल को देखने के लिए भरखरी गांव आया था।
इसके बाद रात में अपनी बाइक से हमीरपुर जा रहा था। तभी शानी नवादा गांव के बीच में सुनसान जगह रात 10 बजे बाइक में सवार तीन युवकों ने उसको रोक लिया।
तीनों ने बेवजह उसकी पिटाई शुरू कर दी। सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश उसकी बाइक छीनकर चले गए। घायल रामनरेश ने उसी समय डायल 112 पर जानकारी दी।
पुलिस आ गई। एसआई अरविंद कुमार के तलाश के किए जाने पर युवकों का सुराग नहीं लग पाया। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।