महिला ग्राम प्रधान के साथ छिपकर बैठे युवक ने की छेड़खानी
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के बरुआ गाँव की महिला ग्राम प्रधान ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने व मारपीट करने तथा जानमाल की धमकी देने की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
क्षेत्र के बरुआ ग्राम प्रधान श्रीमती रुचि यादव पत्नी जितेंद्र यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया की शुक्रवार शाम 4 बजे में गाँव के बाहर अपने खेत से पशुओ के लिए हरा चारा (बरसीम) काटने के लिए खेत में गयी थी।
वहाँ पर पहले से छिपकर बैठे गाँव के युवक जगनेश केवट पुत्र महावीर ने पकड़ कर अश्लील हरकत की तथा मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा।
जब मैने उसको मना किया तो वह मारपीट करने पर आमादा हो गया। जब मैने शोर मचाया तो वहां खेतो में काम कर रहे मजदूरों ने दौड़कर मुझे बचाया।
तब वह जानमाल की धमकी देकर मौके से भाग निकला। महिला ग्राम प्रधान ने बताया कि यह आपराधिक प्रवृत्ति का है। तथा आये दिन गाली गलौज करता रहता है। पीड़ित ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग थाना पुलिस से की है।