जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

सदर विधायक हमीरपुर, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शपथ भी दिलाई गई

हमीरपुर। आज प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक जनपद सहित सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधी जागरूकता रैली को सदर विधायक हमीरपुर डा. मनोज कुमार प्रजापति, जिलाधिकारी डा. चंद्र भूषण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संचारी रोग जागरूकता रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय/पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर किंग रोड होते हुए जिला अस्पताल/सीएमओ कार्यालय में संपन्न हुई। जहां पर विधायक व जिलाधिकारी ने लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधी शपथ दिलाई।

उन्होंने अपने गांव, ब्लांक, जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्धता की एवं व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखने, अपने घर के आस-पास सफाई रखने, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने, संचारी रोगों से लड़ाई में हर सभव प्रयास कर अपने परिवार और समुदाय को संचारी रोगों से दूर रखने की शपथ दिलाई।

उन्होंने अपने गांव अथवा अपने आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करने की भी शपथ दिलाई। ज्ञात हो कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन, एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा. सरस कुमार तिवारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker