- हमीरपुर। सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम भौनिया निवासी पूर्व प्रधान तातियां पाल ने जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व निदेशक पंचायती राज लखनऊ को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर बताया है कि वर्ष 2010 से 2015 तक विकास खंड सुमेरपुर की ग्राम पंचायत भौनिया का ग्राम प्रधान रहा है। सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों को मिलने वाले मानदेय के सम्पूर्ण कार्यकाल का साठ हजार रुपये होता है। तमाम शिकायतें करने के बाद वर्ष 2018 में इक्कीस हजार रुपये का ही भुगतान हुआ है। पूर्व प्रधान ने बताया कि सशपथ पत्र सहित कई प्रार्थना पत्र दिए परंतु अभी तक मानदेय की अवशेष धनराशि उनतालीस हजार का भुगतान नही हुआ है। पूर्व प्रधान का आरोप है कि सचिव से कहने पर जांच लगवा देने की धमकी देते है। पूर्व प्रधान ने बताया की भुगतान न होने पर अनशन करेंगे।
Back to top button