पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों चेकिंग जागरूकता अभियान
हमीरपुर। आज मिशन शक्ति अभियान के तहत हमीरपुर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चालये जा रहे सभी जागरूकता कार्यक्रमों तथा जनपद स्तर से किये जा रहे महिला सुरक्षा सम्बन्धित प्रयासों के सम्बन्ध में जागरुक करने हेतु महिला बीट अधिकारी/थाना पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाजारों/गाँव/कस्बे/सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बालिकाओं/महिलाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई व यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित एप्लिकेशन/एन्टी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट/मिशन शक्ति अभियान/112 नंबर/वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090/यूपी कॉप/पुलिस सोशल मीडिया सेल के बारे में बताकर जागरूक किया गया। यूपी कॉप, 1081, यूपी 112 एवं एंटीरोमियो टीम की उपयुक्तता के बारे में भी विस्तार से बताया गया, अवगत कराया गया कि आप किसी भी समस्या के सम्बन्ध में 1090 पर सम्पर्क कर सकती हैं।
आपकी कांल महिला पुलिस अधिकारी द्वारा सुनी जाएगी व पूर्णतः गोपनीय रखी जाएकी साथ ही समस्त थानों की एंटीरोमियो टीमों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में बाजारों/सार्वजनिक स्थानों/धार्मिक स्थलों/प्रमुख चैराहों/बस स्टैंड पर एंटीरोमियों चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लड़कों/शोहदों को हिदायत गयी।