ईंट से कुचलकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बांदा,संवाददाता। यूपी के बांदा जिले में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई स मोहल्ले वासियों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में कर फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी, कस्बे के बिसंडा रोड मूसानगर टेंपो स्टैंड के आगे स्थित तालाब के पास सड़क किनारे राम खिलावन (32) पुत्र बसंता को अज्ञात लोगों ने बुधवार रात मौत के घाट उतार दिया।
गुरुवार सुबह शौच क्रिया के लिए जा रहे लोगों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।