बीज न मिलने से किसान परेशान
उरई/जलौन,संवाददाता। कृषि बीज भंडार पर पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध न होने से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। ब्लाक क्षेत्र की 62 ग्राम पंचायतों में जरूरत के हिसाब से बीज की आपूर्ति न होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के किसानों ने डीएम से पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराने की मांग की। नगर के चुर्खी रोड पर राजकीय कृषि बीज भंडार है। बुवाई का सीजन शुरू होने से पहलें पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध नहीं है।
प्रभारी जयनारायण वर्मा ने बताया कि बीज भंडार में 80 क्विंटल चना का बीज उपलब्ध कराया गया था। जिसमें से 70 क्विंटल बीज बिक चुका है।
मटर 12.2 आईपीएफ डी 30 क्विंटल उपलब्ध कराया गया था। जिसकी लाही एक क्विंटल 20 किलो एवं मसूर 316 आईपीएल 10 क्विंटल आई थी।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान बीज लेने के लिए आते हैं। केंद्र पर बीज लेने आए किसान हरिओम हरदोई बताते हैं कि राजकीय कृषि बीज भंडार से बीज खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाती है।
पर बीज मिलने में परेशानी हो रही है। बीज भंडार प्रभारी जयनारायण वर्मा ने बताया कि यदि किसी गांव में 10 हेक्टेयर भूमि पर बीज भंडार के बीज की बुवाई की जाती है तो ऐसे में किसानों को प्रदर्शन के आधार पर 90 फीसदी अनुदान दिया जाएगा।
यदि क्षेत्र 10 हेक्टेयर से कम होता है तो इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। कई किसान मिलकर 10 हेक्टेयर क्षेत्र में बीज की बुवाई कर सकते हैं।
इसमें सभी किसानों को लाभ दिया जाएगा। ऐदलपुर निवासी किसान रामबाबू ने बताया कि वह कई दिन से उक्त योजना का लाभ लेने का प्रयास कर रहे है।