ग्रामीण क्षेत्रों के बाद कस्बे में हुई डेंगू की दस्तक
भरुआ सुमेरपुर। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ कस्बे में भी डेंगू बुखार पैर पसारने लगा है। बुधवार को कस्बे के बसंत नगर में डेंगू का एक मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के घर पहुंच कर छिड़काव कराकर आसपास के लोगों को सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया।
अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में इंगोहटा, विदोखर, मवई जार ,बांक आदि गांव में डेंगू के मरीज मिलने के बाद कस्बे के बसंत नगर में डेंगू बुखार का मरीज मिला है।
यहां के निवासी प्रियम (14) पुत्र मनोज कुशवाहा में डेंगू बुखार की पुष्टि सदर अस्पताल में जांच के बाद हुई है। इसका सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज कादरी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मरीज के घर के आस-पास छिड़काव कराकर लोगों को डेंगू बुखार से बचाव के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बुखार ग्रसित अन्य लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।