कदौरा में मिला डेंगू का मरीज, सात के सैंपल भेजे
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में कोरोना का एक मरीज मिलने पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सात लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।
बता दें कि कदौरा के मुहाली गांव में पिछले दिनों एक मरीज मिला था। जब बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की महामारी विशेषज्ञ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंची तो वहां एक युवक और डेंगू संक्रमित मिला।
इस पर मलेरिया निरीक्षक सुरेश नागर, कुलदीप, रियाजुल, डॉ अखिलेश कुमार ने जांच की। मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव कराया। सात लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे।
उधर, जिले में कोरोना का संक्रमण दोबारा बढ़ गया है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11568 हो गई है। जिसमें 11366 ठीक हो चुके हैं।
अब तक 201 की मौत हुई है। फिलहाल एक एक्टिव केस है। जो होम आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को 1569 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।