शराब के लिए रुपये न देने पर दबंगों ने पीटा
बांदा,संवाददाता। शराब के लिए रुपये न देने पर दबंगों ने युवक को डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। नेशनल हाईवे पर लगभग 10 मिनट तक हंगामा होता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
भाई ने आरोप लगाया है कि आधा घंटे तक कोतवाली में भी बैठाए रखा गया। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया। उधर, आजाद नगर मोहल्ले में हुई एक अन्य घटना में दबंगों ने एक युवक को लाठियों से पीटा।
शहर के अलीगंज निवासी शहजादे के पुत्र सलमान (20) को मंगलवार की रात मोहल्ले को तीन दबंगों ने घेर लिया और डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
देर तक हंगामा होता रहा, लेकिन कोई राहगीर या पड़ोसी बचाने नहीं पहुंचा। ना ही पुलिस आई। आरोपी युवक भाग निकले। परिजन उसे लहूलुहान हालत में कोतवाली ले गए।
पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। भाई गोलू ने बताया कि कोतवाली में लगभग आधा घंटा लग गया था। इस दौरान भाई सलमान की खून बहने से हालत बिगड़ गई थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि कागजी प्रक्रिया में थोड़ा बहुत समय लग जाता है। मुश्किल से पांच-दस मिनट में ही कागज तैयार कर घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया था।
उधर, शहर के आजाद नगर निवासी प्रेमचंद्र के पुत्र युवराज (21) को दबंगों ने आज तड़के लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली में तहरीर दी है।