अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों को मिले शिक्षक
बांदा,संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को 10 सहायक अध्यापक मिल गए। इन सभी को जिला विद्यालय निरीक्षक ने नियुक्ति पत्र सौंपकर संबंधित विद्यालयों में तैनाती दी।
शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज से चयनित होकर आए सहायक अध्यापकों ने अपना नियुक्ति पत्र डीआईओएस कार्यालय से प्राप्त किया।
इनमें रामप्रकाश गुप्ता व अमित गुप्ता (डीएवी इंटर कालेज), राजा भइया व रवि कुमार (राजकुमार इंटर कालेज, नरैनी), बसंत सिंह (विनोबा इंटर कालेज, कमासिन), जर्नादन सिंह (सरस्वती इंटर कालेज, अतर्रा), राकेश सिंह (जेपी शर्मा इंटर कालेज, बबेरू), राजीव कुमार (कैप्टन बद्री प्रसाद इंटर कालेज, मिलाथु), मुकेश चंद्र (जनता इंटर कालेज, खुरहंड), सुषमा सिंह (भगवती प्रसाद ओमर इंटर कालेज, बांदा) शामिल हैं।