बुंदेलखंड राज्य निर्माण की अंतिम लड़ाई: पांडे
बांदा। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति का पदाधिकारी सम्मान समारोह एवं बुन्देली स्वयंसेवक सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से बाँदा जिला का अध्यक्ष पी सी पटेल , बबेरू विधान अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पंकज , नगर अध्यक्ष तेज यादव को बनाया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष बबेरू रमाकांत पटेल द्वारा पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से बी आर एस प्रमुख डालचंद्र मिश्र , अमित यादव प्रभारी , गोलू पांडेय , मनीष चौबे , ज्ञान गुप्ता , दिलीप राज हिन्दू , शैलेन्द्र जौहरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
डालचंद्र मिश्र ने कहा यह लड़ाई राज्य निर्माण की आखिरी लड़ाई है। उन्होंने घर से दो हाथ चाहिए , हमे बुंदेलखंड राज्य चाहिए का मंत्र दिया ।
उमरी प्रधान गिरिजकांत तिवारी ने कहा गांव गांव आंदोलन को पहुंचाना है और हर व्यक्ति को इस लड़ाई से जोड़ना है ।कार्यक्रम का संचालन अमित यादव ने किया ।