दो आटो की टक्कर में घायल युवक की मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। हमीरपुर जिले के गोहांड थाना क्षेत्र के चिकासी के पास सोमवार की देर रात दो आटो की भिडंत में लगभग 12 लोग घायल हो गए थे।
राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राठ सीएचसी पहुंचाया था। एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उरई जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
जिला अस्पताल में डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित पावर हाउस में लाइनमैन रामशंकर का 20 वर्षीय पुत्र रोहित सोमवार की रात आटो से राठ से उरई आ रहा था। गोहांड थाना क्षेत्र के चिकासी के पास दो आटो में आमने-सामने भिडंत हो गई।
इस हादसे में दोनों आटो में सवार लगभग 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रोहित की हालत गंभीर होने पर राठ से उरई रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में रोहित की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोहित तीन बहनों में एकलौता भाई था।
उसकी मां की मौत कुछ वर्ष पहले हो चुकी है। वह मजदूरी करके गुजारा करता था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।