बारामूला-बनिहाल रेलमार्ग पर पांच दिन बाद ट्रेन सेवा बहाल

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में बारामूला-बनिहाल रेलमार्ग पर ट्रेन सेवा सुरक्षा कारणों से पांच दिन तक एहतियातन निलंबित रहने के बाद मंगलवार को फिर शुरू हो गयी।


ट्रेन आज उत्तर कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम और बारामूला ट्रैक पर चलेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक ट्रेन चलायी गयी।


संभागीय प्रशासन और पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद ही ट्रेन सेवा बहाल की गयी है। गौरतलब है कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की बुधवार रात उनके हैदरपोरा स्थित आवास पर मौत के बाद प्रशासन और पुलिस के निर्देश के बाद गुरुवार को ट्रेन सेवा एहतियातन निलंबित कर दी गयी।


अधिकारी ने बताया कि पहले भी घाटी में हुई हिंसा में रेलवे की करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। घाटी में रेल सेवा बहुत लोकप्रिय हो है क्योंकि यह यहां उपलब्ध परिवहन के अन्य साधनों के मुकाबले सस्ती, तेज, आरामदायक और सुरक्षित है। अधिकांश लोग श्रीनगर से बनिहाल जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं और उसके बाद सड़क मार्ग से जम्मू जाते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker