पुलिस के सामने दुष्कर्म की धमकी, वीडियो वायरल
उरई/जलौन,संवाददाता। पुलिस के सामने युवती से दुष्कर्म करने की धमकी का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामला कुठौंद थाने के एक गांव का है।
वायरल वीडियो चर्चा में आते ही सीओ जालौन विजय आनंद ने धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।
सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। यह मामला कुठौंद के एक गांव का बताया जाता है, जिसमें पुलिस हैंडपंप से पानी भरने के विवाद पर पहुंची है।
वायरल वीडियो में है कि दबंग पड़ोस की युवती को अपने घर के सामने लगे हैंडपंप से पानी भरने से मना कर रहे है। जब मौके पर खड़ी पुलिस दबंग से पूछती है कि युवती पानी क्यों नहीं भरेगी।
तो दबंग ने कहा कि यदि युवती पानी भरने आएगी तो उसका बलात्कार हो जाएगा। इसके बाद मौजूदा पुलिस कर्मी आरोपी को डांट डपटकर वहां से चले आते हैं।
वीडियो चर्चा में आते ही महकमे में हड़कंप मचा। अधिकारियों ने बताया कि दो पक्षों का पुराना विवाद है, जो हैंडपंप पर पानी भरने का कारण लेकर दोबारा सामने आया है।
सीओ के मुताबिक फिलहाल आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।