पुलिस ने पीडित का किया था शांतिभंग में चालान
उरई/जलौन,संवाददाता। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बसरेही निवासी शिवकुमार ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि शनिवार शाम को वह गांव की ही एक परचून की दुकान पर सामान ले रहा था।
उसी समय रामकरन व जगपाल राजपूत वहां आए और धक्का मार कर उसे गिरा दिया। विरोध करने पर गाली गलौज कर लाठी डंडों से पीटने लगे।
इसमें उसका हाथ टूट गया। वह रिपोर्ट लिखाने थाने गया तो वहां आरोपी युवक पहले से ही बैठे थे। पुलिस ने रिपोर्ट न लिख कर उस पर समझौते का दबाव बनाया।
समझौता न करने पर पुलिस ने उसको भी आरोपी युवकों के साथ शांति भंग में जेल भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि युवक दबंग हैं और आए दिन उसके व परिजनों के साथ मारपीट करते हैं।
पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह का कहना है कि मामला आपसी मारपीट का था, इसीलिए दोनो पक्ष का शांतिभंग में चालान किया गया था। मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।