ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू कराने की कवायद में लगे हैं अधिकारी
उरई/जलौन,संवाददाता। सीएचसी कोंच में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू कराने की कवायद चल रही है। प्लांट में प्रयुक्त होने वाली जरूरी मशीनरी निर्माण स्थल पर पहुंच चुकी है।
जिसे फिक्स कराने के लिए नोएडा की टीम लगी हुई हैं। कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य जारी है।
हालांकि पिछले महीनों में डीएम प्रियंका निरंजन इसके निर्माण कार्य की प्रगति देखने जब आईं थीं। तब उन्होंने 15 जुलाई तक इसे शुरू करने के निर्देश दिए थे।
डीएम के निर्देश पर एसडीएम अंकुर कौशिक लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर प्लांट को जल्द से जल्द चालू कराने में लगे हैं।
नोएडा से आए प्रोजेक्शन इंजीनियर शादाब खान की देखरेख में ऑक्सीजन प्लांट की मशीन सेट की जा रही हैं। विद्युत संयोजन के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाया गया है, प्लांट के अंदर की बिजली फिटिंग का काम होना शेष है।
सप्लाई नहीं आने की दशा में प्लांट को पावर उपलब्ध कराने के लिए बड़ा जेनरेटर भी लगा दिया गया है। इस दौरान एसीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ आरके शुक्ला, पीडब्ल्यू से एई क्षितिज विवेक, जेई विनियमित क्षेत्र नगर पालिका रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।