छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
उरई/जलौन,संवाददाता। कक्षा आठ की छात्रा ने घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने जब उसे फांसी पर लटका देखा तो आननफानन में उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजन अभी सुसाइड का कारण नहीं बता पा रहे हैं। अंतिम संस्कार के बाद पूछताछ की जाएगी।
कोतवाली क्षेत्र के छौलापुर निवासी दिनेश की 16 वर्षीय पुत्री सोनम ने आज सुबह कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। मां जब कमरे में पहुंची तो सोनम को फांसी पर लटका देखकर उनकी चीख निकल गई।
चीख सुनकर आसपास के लोग भी आ गए और किशोरी को फांसी से उतारकर जिला अस्पताल लाए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मां गोमती ने बताया कि दिनेश मजदूरी करता है। वह सुबह घर से निकल गया था। इसके बाद वह नहाने चली गई तभी सोनम ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
सोनम की तीन बहनें अंगूरी, कल्पना व शिल्पी घर के बाहर बैठी थी। सोनम गांव के ही स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।