बच्चों के स्वास्थ्य में मां का दूध सर्वोत्तम
उरई/जलौन,संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज के लेक्चर थियेटर में प्राचार्य डॉ डी नाथ की अध्यक्षता में स्तनपान सप्ताह को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ जीएस चैधरी व आचार्य डॉ शैलेंद्र गौतम के निर्देशन में एमबीबीएस फाइनल वर्ष के छात्रों का क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मां के दूध के महत्व पर प्रकाश डाला। बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ जीएस चैधरी ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह एक से 7 अगस्त तक मनाया जाता है।
डॉ शैलेंद्र गौतम ने मां के दूध के अतिरिक्त ऊपर के दूध से बच्चों में होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा की। डॉ छवि जायसवाल, डॉ दीपक सिंह, डॉ संतोष कुमार ने मां के दूध की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
एमबीबीएस छात्र क्विज में गजेंद्र गोयल, मोनिका सिंह, अंकित दिवाकर, लोकेश, मीना, विवेक, महिमा, मिलन ने प्रतिभाग किया। जिसमें गजेंद्र गोयल व मोनिका सिंह की टीम प्रथम रही। इस दौरान डॉ मनोज वर्मा, डॉ माशूक सिद्दिकी, कार्यवाहक मैट्रन सुमन दुबे के साथ स्टाफ आदि मौजूद रहा।