पुलिस ने 27 पेटी अवैध शराब पकड़ी
बांदा,संवाददाता। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर अवैध शराब बनाने के धंधे का खुलासा किया है।
27 पेटी अवैध देसी शराब समेत खाली शीशियां व बार कोड और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस और आबकारी टीम ने मवई बुजुर्ग गांव के मजरा छोटा पुरवा में स्थित एक मकान में दबिश दी।
पुलिस के मुताबिक, मकान लुकतरा गांव निवासी दीपक सिंह उर्फ दीपू का है। यहां से 27 पेटी देसी शराब बरामद हुई। इसमें सात पेटी अपमिश्रित शराब भी शामिल है।
पुलिस इसे अवैध शराब बता रही है। तमाम शीशियां, अवैध बारकोड व शराब बनाने के उपकरण भी मिले। एएसपी महेंद्र प्रताप चैहान ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी। अवैध शराब कारोबार के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं।