किसान यूनियन का धरना, प्रदर्शन

बांदा,संवाददाता। हर घर-नल जल योजना में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बुंदेलखंड किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने धरना प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में एक कंपनी के उपकरणों को घटिया बताते हुए प्रतिबंध और जांच की मांग की है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा की अगुवाई में यूनियन नेताओं ने स्वतंत्रता स्मारक अशोक लाट में धरना दिया। अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड में चल रही हर घर-नल जल योजना में इस्तेमाल किए जा रहे पाइप व अन्य उत्पाद घटिया हैं।

आरोप लगाया कि विभागीय अभियंता और उत्पाद निर्माण कंपनी की मिलीभगत से गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं डाली जा रही। बाद में कलक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को पीएम व सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जांच व कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर अनिल किशोर मिश्र, श्यामसरोज पाठक, मुकेश कुमार, ननकू पाल, सुखलाल, रामबरन यादव, बालकृष्ण, शैलेंद्र प्रसाद शुक्ला, दिनेश निरंजन आदि उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker