अधांव गांव में अब सफाई अभियान
बांदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में जनपद के अधांव गांव में मेड़बंदी की सराहना किए जाने के बाद इस गांव के बाशिंदों में जोश और जागा है। मेड़बंदी के साथ अब गांव में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
गांव के बजरंग बली आश्रम में सफाई कर्मी और ग्रामीणों ने एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया। गांव के कार्यकर्ता रामबाबू तिवारी भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के उत्साहवर्धन से गांव के लोगों में और जज्बा जागा है।
आश्रम के स्वामी सीताराम दास महाराज ने कहा कि जहां सफाई होती है वहां भगवान का वास होता है। घर और गांव को साफ-सुथरा रहना चाहिए। गांव के युवक सुशील, राजाराम यादव, देवनाथ, स्वामी सीताराम, संजय तिवारी, राजा भइया, बाबूलाल, राधेरमण, भोला यादव, ब्रजकिशोर दीक्षित, बाबूलाल परिहार भी शामिल रहे।