युवक ने खेतों में जाकर लगाई फांसी
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के पारा रैपुरा गांव में एक युवक ने तड़के परिजनों की नजर बचाकर खेतों में जाकर बेर के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
पारा रैपुरा निवासी जयकरन वर्मा के पुत्र अमित कुमार वर्मा 20 वर्ष ने शनिवार को तड़के परिजनों की नजर बचाकर गांव के बाहर बच्चा प्रजापति के खेत पर खड़े बेर के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह खेतों की ओर गए लोगों की नजर जब इसके ऊपर पड़ी तब उन्होंने परिजनों को सूचित किया.
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।