नेवली प्लांट के मजदूर की ट्रेन से टकराकर मौत
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात नेवली प्लांट से काम करके घर वापस लौट रहे मजदूर की ट्रेन से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक 6 भाइयों में पांचवें नंबर का था. मृतका अविवाहित था. मृतक के बड़े भाई ने मोर्चरी हाउस पहुंचकर शिनाख्त की है.
पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव के निवासी सिद्धू यादव का पुत्र उमेश यादव 25 वर्ष यमुना पार बन रहे नेवली प्लांट में कार्य करता था.
गुरुवार को देर शाम प्लांट से काम करने के बाद यह पैदल रेलवे लाइन किनारे होते हुए अपने घर वापस आ रहा था. देवगांव एवं यमुना साउथ स्टेशन के मध्य गुमटी संख्या तीन के पास यह शाम को मानिकपुर से कानपुर जा रही मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया. इसकी मौके पर ही मौत हो गई. गुमटी में ड्यूटी रत रेलवे कर्मी ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी.
स्टेशन मास्टर ने घटना से पुलिस को अवगत कराया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में इसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
पुलिस ने मृतक की जेब से मिली पासपोर्ट साइज की फोटो को सोशल मीडिया में शेयर कर शिनाख्त की कोशिश की. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने पर किसी ने परिजनों को अवगत कराया. सूचना मिलने पर मृतक का भाई नरेश यादव मोर्चरी हाउस पहुंचा और मृतक की शिनाख्त छोटे भाई उमेश यादव के रूप में की. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
मृतक 6 भाइयों में पांचवे नंबर पर था. मृतक की शादी नहीं हुई थी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है. घटना का कारण इत्तफाकिया बताया जा रहा है।