दबंगों ने मनरेगा का काम रुकवाया, प्रधान को धमकाया
उरई/जलौन,संवाददाता। मनरेगा के तहत सहाव गांव में चल रहे चकरोड के निर्माण में प्रधान के विपक्षियों ने मजदूरों के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। प्रधान को भी मारने की धमकी दी। प्रधान ने मजदूरों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम सहाव में मनरेगा के तहत चकरोड के निर्माण का काम चल रहा था। प्रधान के मोहल्ले में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान प्रधान के विपक्षी ग्रामीण चरन सिंह, कमल सिंह व शिशुपाल वहां आ गए और मजदूरों के साथ गालीगलौज करने लगे।
जब मजदूरों ने बताया कि उन्हें तो प्रधान की ओर से काम दिया गया है और उसी को कर रहे हैं। इसलिए गाली न देकर प्रधान से बात करो। मजदूरों का आरोप है कि इस बात से नाराज होकर उन्होंने न केवल लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी बल्कि प्रधान को मार देने की भी धमकी दी।
गांव के प्रधान बुद्धश्री को इसके बारे में पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गई और उक्त लोगों ने प्रधान से काम बंद न कराने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। प्रधान बुद्धश्री ने पीड़ित मजदूरों में सरमन,अशोक कुमार, शिवकुमार आदि के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। उक्त संदर्भ में हल्का इंचार्ज गंगासागर ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।