महंगा हुआ सोना
नई दिल्ली। Gold Future का दाम शुक्रवार को तेज मिला। Multi commodity exchange में अगस्त डिलीवरी का 10 ग्राम Gold 46973 रुपए चल रहा है। खबर लिखे जाने तक इसमें 103 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई।
वहीं अक्टूबर डिलीवरी वाला Gold 47255 रुपए प्रति ग्राम के रेट पर है। इसमें 87 रुपए का उछाल है। वहीं जुलाई डिलीवरी का Silver का रेट 68216 प्रति किलो चल रहा था। इसमें 483 रुपए की तेजी है।
इससे पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 93 रुपये की गिरावट के साथ 46,283 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। इससे पहले सोना 46,376 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 99 रुपये की तेजी के साथ 66,789 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन बंद भाव 66,690 रुपये था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये के मूल्य में सुधार और कॉमेक्स में आई गिरावट को दर्शाता, दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 93 रुपये की गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 25.96 डॉलर प्रति औंस पर लगभग नहीं बदली।