शिव सैनिकों ने मनाया शिव सेना का स्थापना दिवस
भरुआ सुमेरपुर। शिवसेना की स्थापना के 55 वर्ष पूर्ण होने पर शिवसैनिकों ने कस्बे के गायत्री तपोभूमि के समीप नगर अध्यक्ष के आवास पर स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. शिवसेना की स्थापना 55 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने 19 जून 1966 को की थी.
राज्य के उप प्रमुख रतन ब्रह्मचारी ने पार्टी की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी छत्रपति शिवाजी को अपना आदर्श मानकर कार्य करती है. पार्टी की देश एवं दुनिया मे अलग छवि है. पार्टी हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ाने का कार्य करती है.
इस मौके पर नगर अध्यक्ष सूर्यभान गुप्ता ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने में किसी तरह की कोर कसर बकाया नहीं रखी जाएगी. संगठन को कस्बे से लेकर गांव-गांव तक मजबूत बनाया जाएगा. इस अवसर पर तमाम शिव सैनिक मौजूद रहे।