कीचड़ से सराबोर है कस्बे के सभी प्रमुख मार्ग
भरुआ सुमेरपुर। शुक्रवार को दिनभर हुई रुक-रुक कर बारिश ने कस्बे की गलियों को कीचड़ से सराबोर कर दिया. इस वजह से लोगों को आवागमन में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कस्बे के अंदर तमाम रास्तों में लोग बाइक, साइकिल आदि लेकर नहीं आ जा सके.
पिछले दो दिन में रुक-रुक कर हुई बारिश ने कस्बे के सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों व साफ सफाई की पोल खोल दी है. बारिश के बाद खस्ताहाल सड़कों में कीचड़ का सम्राट खड़ा हो गया है. कस्बे के नेहा चौराहा के पास बांकी मार्ग ध्वस्त होने से चौराहा कीचड़ से लबालब हो गया है. यह कस्बे का सबसे व्यस्तम चौराहा है.
यहां से कई गांव के लोगों का आना-जाना प्रतिदिन होता है. कस्बे के वार्ड संख्या 16 विवेकानंद नगर में शिवानी पैलेस के पीछे का मार्ग कीचड़ से लबालब हो जाने के कारण अवरुद्ध हो गया है. लोग यहां से बाइक एवं साइकिल लेकर भी नहीं गुजर पा रहे हैं.
इसी के साथ कस्बे के अन्य प्रमुख मार्गों का बुरा हाल है. जल निकासी के ठोस इंतजाम न होने के कारण बारिश का पानी रास्ते में जमा होता है और बाद में कीचड़ का रूप अख्तियार करके मुसीबत का सबब बन जाता है.
क्षेत्र का देवगांव मार्ग, इंगोहटा छानी मार्ग भारी वाहनों के गुजरने से बुरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. बारिश होते ही मार्गों के गड्ढे तालाब की शक्ल ले लेते हैं. इससे दोपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को मुसीबतों को सामना करना पड़ता है. भारी भरकम गड्ढों में आए दिन लोग गिरकर चुटहिल भी होते हैं।