कोरोना के 4 नए केस, दो की मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार संक्रमित मिले है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11524 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 196 पहुंच गई है। वहीं 11288 लोग ठीक भी हुए। ठीक होने पर 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। फिलहाल सक्रिय केस 40 है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले के तीन लोग झांसी इलाज के लिए गए थे। जहां उनकी कोरोना जांच हुई। इसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जिले में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को कुल चार पॉजिटिव केस आए है। अब तक 513935 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। शनिवार को भी 1659 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि कोविड एल 1 हॉस्पिटल में सभी 180 बेड खाली है। जबकि एल 2 हॉस्पिटल में छह मरीज भर्ती है। जबकि 36 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में इलाज कराने वाले किसी व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होता है और वह इलाज कराना चाहता है तो हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कोविड अस्पताल में भर्ती हो सकता है।