इफ्को नैनो यूरिया के इस्तेमाल से घटेगी लागत बढ़ेगा उत्पादन
भरुआ सुमेरपुर। खेत में बोरी भर कर यूरिया लाकर डालने से आने वाले समय में निजात मिल सकती है. इफ्को ने नैनो तकनीक से तैयार तरल यूरिया को बिक्री के लिए बाजार में उतार दिया है. यह जानकारी इफ्को के जिला प्रबन्धक आकाश चौबे ने दी.
उन्होंने बताया कि जनपद में दो साल तक नैनो नाइट्रोजन का फसलों पर प्रयोग करने के बाद इसे बाजार में लाया गया है. इस वर्ष जनपद में फसल के लिए इफ्को नैनो यूरिया सभी सहकारी समितियों, एग्री जंक्शन, पीसीएफ केंद्र, इफ्को केंद्र द्वारा किसानों को वितरित किया जाएगा. 500 मिली नैनो यूरिया की बोतल 45 किलो एक बोरी के बराबर काम करेगा. इसकी कीमत महज 240 रुपए है.
एक बोतल नैनो यूरिया का प्रयोग एक एकड़ के लिए पर्याप्त है जो कि एक बोरी यूरिया के करीब दस फीसदी सस्ता है. 94 से अधिक फसलों पर इसका प्रयोग किया गया है. उनकी उपज में औसतन आठ फीसदी की वृद्धि देखी गई. साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति खराब नहीं होगी.
पर्यावरण एवं मृदा प्रदूषण रोकने में सहायक, फसल को सीधे नाइट्रोजन पत्ती छिड़काव के द्वारा मिलने से फसल निरोगी होगी.
साथ ही फसल की लागत कम करते हुए उपज बढ़ाने में सहायक होगा. यह सभी जानकारियां किसानों को शुक्रवार को इफ्को की संस्था कार्डेट फूलपुर प्रयागराज द्वारा जनपद के प्रगतिशील किसानो के लिए जूम ऐप द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गई.
जिसमे इफको नैनो यूरिया तरल के उपयोग एवं लाभ के बारे में एवं इफ्को जैव उर्वरक, सागरिका प्रयोग करते हुए लागत कम करने के साथ उपज बढ़ाने की जानकारी दी गई.
इफको बाजार के ऑनलाइन पोर्टल के बारे में, इफको एमसी के विभिन्न उत्पादों के उपयोग एवं लाभ के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी किसान भाइयो को दी गयी. जिसमे जनपद से लगभग 90 से ज़्यादा किसानों ने प्रतिभाग किया।