अज्ञात लोगों ने बोलेरो चालक को रोककर पीटा कार की क्षतिग्रस्त
चालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात कस्बे के बांदा मार्ग मे रेलवे क्रॉसिंग के आगे आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर बोलेरो चालक को रोककर गाली गलौज करते हुए जमकर मारा पीटा और गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी. पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है.
थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा बुजुर्ग निवासी कुलदीप यादव ने बताया कि वह अपनी बोलेरो में गांव के निवासी मंगल, उदयभान सिंह सेंगर, गोली सिंह को बैठाकर रात 9 बजे गांव जा रहा था.
बांदा मार्ग में रेलवे क्रॉसिंग के आगे आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों ने बोलेरो को रोक लिया. लाठी-डंडों से लैस इन लोगों ने जमकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट शुरू होते ही गाड़ी में सवार अन्य लोग उतर कर भाग खड़े हुए.
हमलावरों ने मारपीट करते हुए गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. पीडित चालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है. प्रभारी थानाध्यक्ष एनके यादव ने बताया कि चालक ने मारपीट कर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर देने की तहरीर सौंपी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।