शादी समारोह में शराबी ने तमंचा लहराकर की मारपीट पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग में संचालित हरिप्रिया गेस्ट हाउस में एक शराबी युवक ने साथियों के साथ तमंचा लहराते हुए बारात में शामिल होने आए लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग में संचालित हरिप्रिया गेस्ट हाउस में बीती रात शादी समारोह चल रहा था. शादी में शामिल होने के लिए बांदा जनपद के मरझा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह गौर भी आया था. जिस वक्त सत्येंद्र सिंह गौर खाना आदि खाने में व्यस्त था.
उसी समय कस्बा निवासी रामजी सिंह अपने दो अज्ञात साथियों के साथ अवैध तमंचा लहराते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई. मारपीट करने के बाद यह जान से मार देने की धमकी देकर चला गया.
पीड़ित ने रामजी सिंह एवं उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है. पुलिस ने रामजी सिंह एवं उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर तलाश शुरू कर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी घर से भूमिगत हो गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।