सीबीआई याचिकाकर्ता विजय द्विवेदी ने अवैध खनन पर भरी हुंकार
माफियाओं द्वारा बनाए गए नदी में अवैध पुल पर करेंगे पदयात्रा
प्रशासन को नींद से जगाने के लिए 16/ 06 /2021 को करेंगे पदयात्रा
बाँदा। जनपद में लगातार बालू खनन के व्यवसाय के नाम पर बालू माफियाओं द्वारा लगातार नदियों का दोहन और चीर हरण किया जा रहा है। केन नदी में अवैध पुल बनाकर नदी को काली हांडी बना रहे हैं ।
साथ ही कई फुट तक मशीनों द्वारा खुदाई कर मौत का कुआं भी खोद रहे हैं ।जिससे अब तक कई मजदूरों की मौत हो चुकी है। जिसकी खबरें लगातार वॉइस आफ बुंदेलखंड द्वारा मुहिम की तरह चलाई जा रही हैं ।
लेकिन प्रशासन जागने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे आहत सीबीआई याचिकाकर्ता और हाई कोर्ट प्रयागराज अधिवक्ता विजय द्विवेदी ने वॉइस आफ बुंदेलखंड को फोन कर जानकारी दी कि उनके द्वारा 16/06/2021 दिन बुधवार को खप्टिहा बालू खदान 100/ 3 में बने अवैध पुल में पदयात्रा कर प्रशासन को नींद से जगाने का कार्य किया जाएगा|