जनपद का टांप-10 हिस्ट्रीशीटर वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत आज थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा जनपद के टांप टेन अपराधी व थाना स्थानीय का मजारिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी, अरविंद उर्फ लल्ला सिंह पुत्र स्वर्गीय बलवान सिंह निवासी ग्राम पत्यौरा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर जो मुअसं. 170/21 धारा 452, 323, 384 आईपीसी में वांछित भी चल रहा रहा।
जिसको एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर के साथ देवगांव तिराहा कस्बा व थाना सुमेरपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नंदकिशोर यादव, उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर शामिल रहे।