पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रख पूजा वटवृक्ष
कई जगहों पर रोपा गया वटवृक्ष
भरुआ सुमेरपुर। पति की दीर्घायु की कामना के साथ सुहागिन स्त्रियों ने निर्जला व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की. इस मौके पर कई जगह महिलाओं ने आम सहमति से वट वृक्ष के पौधे भी रोपित किए.
गुरुवार को सावित्री व्रत उत्साह एवं श्रद्धा के साथ पूरे क्षेत्र में मनाया गया. कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुहागन स्त्रियों ने सुबह से निर्जला व्रत रखकर विधि विधान के साथ वट वृक्ष की पूजा अर्चना करके पति के दीर्घायु की कामना की.
इस मौके पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने आम सहमति से वट वृक्ष के पौधे रोपित किए. ताकि भविष्य में पड़ोस में ही पूजन आदि की सुविधा के साथ लोगों को शुद्ध प्राण वायु मिल सके।