केबिल बॉक्स फुंकने से दो सब स्टेशनों की आपूर्ति 19 घंटे से बाधित
दर्जनों गांवों में हुआ ब्लैकआउट जलापूर्ति भी नहीं हुई
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात कस्बे के 132 केवी विद्युत सब स्टेशन में लगा केबिल बाक्स फुंक जाने से पिछले 19 घंटे से सुमेरपुर द्वितीय एवं बिदोखर सबस्टेशन की आपूर्ति बाधित है.
विद्युत आपूर्ति न होने से ब्लॉक की सबसे बड़ी आबादी इंगोहटा एवं मवई जार में सुबह जलापूर्ति नहीं हो सकी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कुटीर उद्योग ठप रहे. मंगलवार को रात 11 बजे कस्बे के 132 केवी सब स्टेशन में लगा केबिल बाक्स फुंक जाने से सुमेरपुर द्वितीय एवं बिदोखर सब स्टेशन की आपूर्ति ठप हो गई.
इस वजह से दोनों सब स्टेशनों से जुड़े दर्जनों गांवों में अंधेरा छा गया. आपूर्ति ठप होने से बुधवार को सुबह इंगोहटा एवं मवई जार में जलापूर्ति नहीं हो सकी. साथ ही गांवों में संचालित कुटीर उद्योग ठप पड़े रहे. विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी में बिलबिलाते रहे.
सुमेरपुर द्वितीय से ब्लॉक की सबसे बड़ी आबादी वाली पंचायत इंगोहटा के साथ अछरेला को आपूर्ति दी जाती है. जबकि बिदोखर सब स्टेशन से बिदोखर पुरई, बिदोखर मेदनी, पाटनपुर, रोहारी, बंडा, पलरा, मवई जार, चंदौली जार, नदेहरा को आपूर्ति दी जाती है.
केबिल बाक्स फुंक जाने से इन सभी गांवों की आपूर्ति ठप रही है. आपूर्ति बाधित होने से किसानों का सिंचाई कार्य आदि भी बाधित हुआ है. 33/11 केवी के अवर अभियंता रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण पैदा हुई नमी से केबिल बाक्स फुंका है. सुबह से विद्युत कर्मियों की टीम केबिल बाक्स की मरम्मत करने में जुटी हुई है. शाम 6 बजे तक आपूर्ति बहाल हो जाने की उम्मीद है।