मेडिकल कालेज में तीमारदारों को बांटा भोजन
उरई/जलौन,संवाददाता। जालौन मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों के तीमारदारों की सहायता के लिए राष्ट्रीय अपराध जांच संगठन ने हाथ आगे बढ़ाया। भूखों को लंच पैकेट देकर उनका पेट को भरने की कोशिश की है। टीम ने मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों के 50 तीमारदारों को लंच पैकेट वितरित किए।
संगठन के निदेशक डॉ सोमेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि भर्ती मरीजों को तो अस्पताल की ओर से भोजन मिल जाता है। पर तीमारदारों को भोजन नहीं मिलता है इस दौरान रोहित, नरेन्द्र नायक, महेंद्र, अमन ने सहयोग किया है।