सिपाहियों और जवान को धक्का देकर आरोपी फरार
उरई/जलौन,संवाददाता। जालौन मेडिकल के लिए ले जाते वक्त सिपाही और एक पीआरडी जवान को धक्का देकर शांतिभंग का आरोपी फरार हो गया। सीओ राहुल पांडे का कहना है कि आरोपी को ले जाने वाले सिपाही और पीआरडी जवान के खिलाफ लापरवाही बरतने की एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार नदीगांव निवासी राजू परिहार को पड़ोसी के साथ मारपीट के मामले में नदीगांव थाना पुलिस पकड़ कर लाई थी। पुलिस ने राजू का शांतिभंग में चालान कर दिया।
सिपाही ओमप्रकाश और एक पीआरडी जवान के साथ उसे सीएचसी मेडिकल के लिए भेजा था। रास्ते में राजू दोनों को धक्का देकर भाग निकला। जब तक सिपाही और जवान खड़े होते तब तक राजू उनकी आंखों से ओझल हो चुका था।
घबराए सिपाही ओमप्रकाश ने थाने पर सूचना दी तो पुलिस की गाड़ियां राजू की तलाश में इधर उधर दौड़ने लगीं, लेकिन शाम तक राजू का कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी रूपकृष्ण त्रिपाठी इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इनकार करते रहे। सीओ राहुल पांडे का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले सिपाही व पीआरडी जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।