हाइवे पर गिट्टी से लदा ट्रैक्टर पलटा चालक बाल बाल बचा
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के नरायनपुर गांव के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार गिट्टी और सरिया से लदा एक ट्रैक्टर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर चालक उसके नीचे दब गया. घटना के बाद तत्काल पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को ट्रैक्टर के ऊपर उठाकर उसे बाहर निकाला.
जिससे वह बाल-बाल बच गया. कस्बे से गिट्टी और सरिया लाद कर एक ट्रैक्टर मुख्यालय की ओर जा रहा था. दोपहर करीब 2 बजे यह ट्रैक्टर नरायनपुर के पास अनियंत्रित होकर हाइवे में पलट गया. जिससे ट्रैक्टर चालक भी उसके नीचे दब गया.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को बचाने के लिए ट्रैक्टर को ऊपर उठाकर उसे खींचकर बाहर निकाला. जिससे वह बाल-बाल बच गया. ग्राम विकास अधिकारी बृजेश शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण पलटे हुए ट्रैक्टर को पहले दूसरे ट्रैक्टर से खिंचवाना चाह रहे थे.
लेकिन उन्होंने सलाह देकर ग्रामीणों से ट्रैक्टर को एकजुट होकर उठाने के लिए कहा. तब ग्रामीणों ने एकजुट होकर ट्रैक्टर को ऊपर को उठाया और चालक को खींच कर बाहर निकाल लिया गया. जिससे वह सुरक्षित बच गया।