गेहूं खरीद में अनियमितता करने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर के डीएम ने दिए निर्देश
कस्बे के क्रय विक्रय सहकारी समिति में क्षमता से अधिक खरीदा गया गेहूं
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के नवीन गल्ला मंडी में संचालित क्रय विक्रय सहकारी समिति खरीद केंद्र में अनियमितता किए जाने पर जिलाधिकारी ने केंद्र संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
वही केंद्र संचालक का कहना है कि बारिश होने के चलते किसानों के दबाव के चलते एक दिन की सीमा से अधिक अधिक गेहूं खरीद की थी. कस्बे में गेहूं खरीद के लिए चार केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें दो हाट शाखा तथा दो केंद्र पीसीएफ से संचालित हैं.
इन चारों केंद्रों की खरीद नवीन गल्ला मंडी के चबूतरा संख्या चार में हो रही है. बीते 28 व 29 मई को बारिश होने के चलते क्रय विक्रय सहकारी समिति के केंद्र में किसानों की अधिक संख्या होने के पर एक दिन की लिमिट से अधिक गेहूं खरीदा गया.
जिस पर जिला प्रशासन ने अनिमिययता मानते हुए जिलाधिकारी ने केंद्र संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. उधर केंद्र प्रभारी शुभम त्रिपाठी ने बताया कि किसानों के दबाव के चलते उसने अधिक गेहूं खरीद लिया था. उसने किसी तरह की अनियमितता नहीं की है।